कांग्रेस ने देशभर में किया राजभवन का घेराव

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

कांग्रेस ने देशभर में किया राजभवन का घेराव

बोले छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

‘दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में घुसी पुलिस’

‘पुलिस ने कार्यालय में घुसकर किया लाठीचार्ज किया’

बीजेपी ने साधा कांग्रेस और उसके नेताओं पर निशाना

‘हिंसा की आड़ लेकर भ्रष्टाचार को छुपा रही कांग्रेस’

‘दिखाई पड़ रहा कांग्रेस नेतृत्व का छोटापन’

ईडी के राहुल गांधी से पूछताछ के बाद कांग्रेस खासी आक्रोश नजर आ रही है…पहले ही दिन से कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर विरोध जता रही है…इस बीच दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज ने कांग्रेसियों को सड़क उतरने पर मजबूर कर दिया है…गुरुवार को कांग्रेस देश भर में राजभवन की चौखट के सामने जा खड़ी हुई…और दिल्ली पुलिस के साथ ही ईडी पर सियासी चोला ओढ़ने का आरोप मढ़ दिया…देश भर के साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कुछ इसी तरह का नाजारा दिखाई दिया

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय – ED की पूछताछ पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.. दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं-पत्रकारों के साथ मारपीट और घसीटकर निकालने के एक दिन बाद रायपुर में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव कर दिया… राजभवन के मुख्य द्वार तक कांग्रेस प्रदर्शनकारियों की भीड़ को जाने से रोकने के लिए पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई है…कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता और विधायक रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंम्डबेकर चौक पर इकट्‌ठा हुए… वहां उन्होंने धरना दिया..

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय के सामने लाठीचार्ज किया ..इतना ही नहीं कार्यालय में घुस कर पुलिस ने लाठीचार्ज किया…ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में पुलिस ने घुस कर लाठीचार्ज किया हो….

देश भर में राजभवनों के घेराव पर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है…पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त सुधांशू त्रिवेदी ने कहा पिछले तीन दिनों से कांग्रेस हिंसा की आड़ लेकर भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास कर रही है…ये उसके नेतृत्व का छोटापन दिखाई पड़ रहा है…साफ दिख रहा है कि गांधी के दौर से सोनिया-राहुल गांधी तक आते-आते कांग्रेस कितनी बौनी होती चली जा रही है…

https://youtu.be/RHBuZLQQwXQ