अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं में रोष

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

आखिर क्यों हो रहा अग्निपथ योजना का विरोध

बिहार-यूपी में शुक्रवार को फिर उपद्रव

समस्तीपुर में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर पथराव

लखीसराय में उपद्रवियों ने फूंकी ट्रेन

अग्निपथ स्कीम को युवाओं में बढ़ रहा रोष

विरोध के बीच उम्र सीमा बढ़ाई

कहीं मंडल कमीशन जैसे न बन जाएं हालात

देश के कई राज्यों फिर हुआ उपद्रव

अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं में रोष

ज्वाला लेकर सड़क पर उतरे ‘अग्निवीर’

अग्निपथ पर चली सियासत

कहीं ये भीड़ भाड़े की तो नहीं!

अग्निपथ का विरोध क्यों हो रहा है।

सेंकी जा रही सियासी ‘रोटी’

देश एकबार फिर से आंदोलनों और प्रदर्शनों की मार झेल रहा है…दरअसल सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई नई अग्निपथ योजना का बिहार राजस्थान मध्यप्रदेश के साथ देश के कई राज्यों में व्यापक विरोध शुरू हो गया है…राजनीतिक दलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा भी इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं…नाराज युवा अपना विरोध जताने के लिए हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं…कहीं ट्रेन पर पथराव और आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो कहीं सड़क पर चक्काजाम…खासकर यूपी बिहार में किस तरह हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं देखिए…

दरअसल कोरोना के चलते सेना की बहाली पर भी असर पड़ा था…पिछले दो साल से भर्तियां नहीं हो पाई थीं…और कुछ के परिणाम लंबित थे… इस बीच सरकार ने अग्निपथ योजना को लॉन्च कर दिया… और सभी पुरानी भर्तियों को इसी नयी योजना के दायरे में करने का फैसला किया…अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है…योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा…अग्निवीरों की उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी…रक्षा विशेषज्ञ इस योजना की सराहना कर रहे हैं…उनके मुताबिक सेना उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और प्रतिभा के आधार पर कौशल प्रदान करेगी…चार साल बाद जहां 25 फीसदी उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर सेना में शामिल किया जाएगा… वहीं शेष 75 फीसदी जो समाज में वापस जाएंगे…उन्हें कौशल

केंद्र सरकार की इस नई योजना के विरोध में जहां युवाओं का हुजुम सड़क पर उतर आया है तो वहीं राजनीतिक दल भी पीछे नहीं है…पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा केन्द्र सरकार अग्निपथ के माध्यम से युवाओं को ठगने का काम कर रही है…पहले बेरोजगारी के दलदल में धकेला..अब युवाओं को 4 साल के लिए बंधुवा मजदूर बनाने जा रही…

प्रमाण पत्र दिया जाएगा.. ताकि उन्हें अपने कौशल के आधार पर सरकारी या निजी नौकरी मिल सके..

https://youtu.be/AZPcrQyBcHI