6 साल में 7 राज्यों में चला ‘ऑपरेशन लोटस’! BJP जीते बगैर सत्ता हथियाने में माहिर I Special Report I

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

‘ऑपरेशन लोटस’ BJP की उस स्ट्रैटजी के लिए गढ़ा गया शब्द है, जिसमें सीटें पूरी न होने के बावजूद पार्टी सरकार बनाने की कोशिश करती है… पिछले 6 साल के दौरान 7 राज्यों में BJP ने ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाया… इसमें से 4 बार BJP को सफलता मिली है… जबकि 3 बार मात खानी पड़ी… अब महाराष्ट्र में बीजेपी दूसरी बार ‘ऑपरेशन लोटस’ चला रही है…क्या होगा इस बार?  क्या गिरेगी उद्धव सरकार… इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करतें हैं…  

इस बार महाराष्ट्र की सियासत का ऊंट… किस करवट बैठेगा… कुछ कहा नहीं जा सकता… शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे ने पूरी प्लानिंग के साथ बगावत की है… पहले सूरत में ठहरे बागी विधायक मंगलवार की सुबह गुवाहाटी पहुंच चुके हैं… 25 बागी विधायकों से शुरू हुआ सिलसिला 42 विधायकों तक पहुंच चुका है…गुणा-गणित यानि संख्या बल क्या किसके पक्ष में जाएगा… लेकिन पिछले सात राज्यों की स्टडी से पता चलता है कि ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत BJP दो तरह की रणनीति अपनाती है…

इन्हीं दो रास्तों पर चलकर पिछले 6 साल के दौरान 7 राज्यों में BJP ने ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाया … जिसमें 4 बार सफलता मिली और फिर और तीन बार असफल हुई… आइए ग्राफिक्स के माध्यम से जानते हैं… पिछले 6 साल में बीजेपी 7 राज्यों में कब-कब ऑपरेशन लोटस चलाया…

https://youtu.be/lxSrjqA2LQY