महाराष्ट्र की महाभारत में आपका स्वागत है… मैं हूं देवोंद्र कुशवाहा… महाराष्ट्र में सरकार पर महाभारत जारी है… इस महाभारत में साम दाम दंड और भेद की सभी नीतियां चलती देखी जा रही है…एक तरफ संजय राऊत को ईडी के नोटिस के बाद एकनाथ शिंदे गुट के 9 मंत्रियों के विभाग छीन लिए गए… वहीं शिंदे के गुट को मनसे में विलय की बात भी सामने रही है… सुप्रीम कोर्ट मे शिंदे की य़ाचिका पर सुनवाई करते हुए डिप्टी स्पीकर, अजय चौधरी, सुनील प्रभु व केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है… महाराष्ट3 के इसी घटनाक्रम पर होगी बड़ी बहस… तो आईए शुरु की महाराष्ट्र की महाभारत… महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी किया है… उन्हें पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है…ED के नोटिस के कुछ मिनट बाद ही उद्धव ने एकनाथ शिंदे समेत 9 मंत्रियों के विभाग छीन लिए… शिंदे का विभाग सुभाष देसाई को सौंपा गया है… ED के समन पर राउत ने अपने खिलाफ साजिश की बात कही है… उन्होंने ट्वीट किया