महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान के बीच सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार ने राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। सीएम एकनाथ शिंद की सरकार के पक्ष में 164 वोट मिले तो वहीं सरकार के विपक्ष में 99 विधायकों ने वोटिंग की। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में विजय होने के बाद शिंदे और बीजेपी गुट के विधायकों ने श्रीरामचंद्र की जय… भारत माता की जय के नारे भी लगाए। वोट नहीं डाल सके उद्धव के एमएलए गहमा गहमी के बीच हुए इस फ्लोर टेस्ट में कई ऐसे थे विधायक जो अपना वोट नहीं डाल पाये। तो कुछ विधायकों ने विधानसभा में होने के बाद भी वोटिंग में हिस्सा लेना उचित नहीं समझा। विपक्ष के जो चार विधायक वोट नहीं डाल पाये उनमें कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और एनसीपी के अन्ना बंसोडे के साथ संग्राम जगताप शामिल हैं। ये देरी से पहुंचे। जिसके चलते उन्हें सदन में नहीं जाने दिया गया।