इंदौर-भोपाल सहित 11 नगर निगम 36 नपा और 86 नप में होगा मतदान पहले चरण के लिए 13148 मतदान केंद्र बीजेपी कांग्रेस दोनों ने झोंकी पूरी ताकत सीएम ने किया बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में तूफानी दौरा 8 घंटे शहर में इंदौर की 8 विधानसभा में रोड शो बीजेपी ने भोपाल ननि के लिए जारी किया संकल्प पत्र कांग्रेस ने भी प्रचार में झोंकी पूरी ताकत पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल में किया रोड शो थमा प्रचार का शोर,निगाहे मतदाता की ओर पुलिस प्रशासन ने भी की पुख्ता तैयारी सुरक्षा बढ़ाई,सोशल मीडिया पर भी रखी नजर भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस कर रही तत्काल कार्रवाई