गांव में शिक्षा का स्तर बदहाल जर्जर स्कूल भवन हकीकत कर रहे बयां भविष्य संवारने वाले स्कूल हुए बूढ़े खतरे में नौनिहालों की जान भविष्य गढ़ने के लिए बच्चे लगा रहे जान की बाजी ग्रामीण 3 साल से कर रहे शिक्षक नियुक्ति की मांग ग्रामीणों का आरोप- डीईओ करते हैं अभद्रता कवर्धा के कांपा गांव का मामला छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए भूपेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है… लेकिन अधिकारी और कर्मचारी उनके कार्यों को पलीता लगाने का काम कर रहे है… शिक्षा के नाम पर सरकार भले ही करोड़ों रुपए का फंड जारी करती हो…बावजूद इसके शिक्षा व्यवस्था बदहाल है… आज के जनमुद्दे में हम बात कर रहे हैं कवर्धा जिले के ग्राम कांपा की… जहां सरकारी स्कूल जर्जर हालत में है… यहां शिक्षा व्यवस्था डगमगाई हुई है… आखिर क्या वजह है कि सरकार करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी बदहाली दूर नहीं कर पा रही है देखिए एक रिपोर्ट…