‘दिग्गी’ राजा से बीजेपी ने हटाया ध्यान, सीएम शिवराज ने ‘कमलनाथ’ को कहा ‘आतंकी’

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

सीएम शिवराज के बयान पर छिड़ी जंग

बीजेपी के निशाने पर ‘कमलनाथ’

सीएम शिवराज ने कमलनाथ को बताया आतंकी

नाराज कांग्रेसी पहुंचे थाने

सीएम के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

‘सीएम दें इस्तीफा या मांगे माफी’

.. पहले बीजेपी के निशाने पर दिग्गी राजा हुआ करते थे…लेकिन अब उनके निशाने पर कमलनाथ हो गए है… जो कांग्रेस को तनिक भी बर्दाश्त नहीं है… सीएम शिवराज ने एक कार्यक्रम में कमलनाथ को आतंकी क्या कह दिया… पूरी कांग्रेस तिलमिला उठी… और थाने जाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर बैठी… इतना ही नहीं कांग्रेस ने सीएम शिवराज से इस्तीफे की भी मांग की… तो आइये शुरू करते है ‘कमल के निशाने पर नाथ’…..

मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के बाद विधानसभा के चुनाव होना है… लिहाजा नेताओं की बयान बाजी आरोप-प्रत्यारोप और परस्पर राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं… मध्य प्रदेश में बीजेपी के निशाने पर,  पहले दिग्विजय सिंह हुआ करते थे… पूरी भाजपा दिग्विजय सिंह के बयान और उनकी गतिविधियों पर टिप्पणी किया करती थी… लेकिन आज हालात बदल गए हैं… दिग्विजय को छोड़ बीजेपी के निशाने पर कमलनाथ आ गए हैं… कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी लगातार हमलावर नजर आ रही है… यही वजह है कि कांग्रेस तिलमिलाई हुई है… और एक मामूली से बयान को लेकर… सीएम शिवराज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर डाली है…

‘दिग्गी’ राजा से बीजेपी ने हटाया ध्यान!

निशाने पर आए पूर्व सीएम ‘कमलनाथ’!

सीएम शिवराज ने ‘कमलनाथ’ को कहा ‘आतंकी’

कांग्रेस ने जताया विरोध!  

शिवराज पर FIR दर्ज कराने की मांग

लगता है बीजेपी ने अपना निशाना बदल लिया है… पहले बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस नेता दिग्गविजय सिंह हुआ करते थे… अब पूर्व सीएम कमलनाथ हो गए हैं… दरअसल पहले दिग्गी राजा के बयानों पर प्रत्यारोपों की बौछार करने वाली बीजेपी अब कमलनाथ को लेकर तीखें तंज करने लगी है… लेकिन कांग्रेस ने भी अब उसी तिब्रता से बीजेपी के तंज़ का विरोध करना शुरु कर दिया है… एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म काली के मुद्दे पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ को घेरा तो एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिग्गविजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए…

https://youtu.be/IT6Zp1kmYJY