मप्र में निकाय चुनाव के लिए प्रचार थमा, 13 जुलाई को होगी दूसरे चरण की वोटिंग

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है…13 जुलाई को शहर की सरकार बनाने के लिए 214 निकायों में मतदान होगा…इसके लिए प्रचार का शोर गुल थम गया है…पहले चरण में कम मतदान को लेकर राजनीतिक दल सकते हैं..खासकर बीजेपी के लिए संशय की स्थिति बनी हुई है…अब दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को होना है…इस दिन गुरुपूर्णिमा तो है ही…तेज मानसूनी बारिश के भी आसार जताए जा रहे हैं…ऐसे में बीजेपी को फिर दूसरे चरण में भी मतदान प्रभावित होने की किस तरह आशंका दिखाई दे रही है…देखिए एक रिपोर्ट..

https://youtu.be/kRQRrzB7k3I