नगर सरकार चुनने के लिए प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान जारी है…मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा…मतदान शुरू होते ही भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी पार्टी को जीताने की जी तोड़ कोशिश में जुट गए हैं…कहीं मतदाताओं को इशारों और दबी आवाज में अपनी पार्टी को मतदान करने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं…तो कही कार्यकर्ता मतदाताओं को वाहनों में बैठाकर मतदान केन्द्र तक लेकर आते नजर आ रहे है…प्रत्याशियों के समर्थक एक-एक वोट पर निगाह जमाए बैठे हैं…बता दें 20 जुलाई को दूसरे चरण की मतगणना होगी…इस चरण में रीवा, रतलाम, देवास, कटनी, मुरैना नगर निगम में स्थानीय सरकार के लिए जनता मतदान केन्द्र पहुंच रही है…इन सभी जगह कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज अपनी ताकत झोंक चुके हैं.. नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में पांच नगर निगम सहित 40 नगर पालिका सहित 214 नगरीय निकायों में वोट डाले जा रहे हैं…नगरीय निकाय के अंतिम चरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने खूब पसीना बहाया… इन चुनाव में कई स्थानीय विधायकों और मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है..